रविवार 3 मार्च 2024 - 11:57
अधिकारियों से भी सवाल होगा?

हौज़ा / हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में फरमाया है कि अधिकारियों से भी सवाल होगा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "मुस्तद्रक अलवसाएल"पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول اللہ صلی اللہ علیه وآله

إنَّ اللّه تعالی لَیَسْألُ العَبدَ فی جاهِهِ کَما یَسألُ فی مالِهِ، فیقولُ: یا عَبدی، رَزَقتُکَ جاها فهلْ أعَنْتَ بهِ مَظلوما، أوْ أغَثْتَ بهِ مَلْهوفا؟

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:

जिस तरह अल्लाह तआला बंदे के माल व दौलात
के बारे में सवाल करेगा, इसी तरह उसके मुकाम और पोस्ट के बारे में भी पूछेगा और फरमाएगा,मेरे बंदे मैंने तुझे मुकाम व मंजिलात आता की, क्या तूने उसके माध्यम से कमज़ोर लोगों और मज़लूम आदमी की मदद की, या ग़म के मारे की फरयाद सुनी,

मुस्तद्रक अलवसाएल,भाग 12,पेज 429

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha